एम्बुलेंस से अस्पताल जा रही थी गर्भवती, दर्द ज्यादा बढ़ा, तो स्टाफ ने वाहन में ही कराया प्रसव

By :  prem kumar
Update: 2024-10-29 07:20 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मंगलवार को 108 एंबुलेंस में किलकारी गूंज उठी। आपातकालीन स्थिति में एक गर्भवती महिला का एंबुलेंस में ही प्रसव कराया गया। महिला ने बेटी को जन्म दिया है।

नारदों का खेड़ा निवासी गर्भवती समोक गुर्जर को मंगलवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। महिला के स्वजन ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस महिला के घर तुरंत पहुंची। प्रसूता को लेकर एंबुलेंस अस्पताल के लिए रवाना हुई, लेकिन रास्ते में महिला को तेजी से प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। एंबुलेंस में कार्यरत कंपाउंडर अहसान अली ने एंबुलेंस को रास्ते में रुकवाकर कर सुरक्षित प्रसव कराया। समोक ने बेटी को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत ने बनेड़ा अस्पताल पहुंचाया।आज धनतेरस का त्यौहार होने से परिजनों ने नवजात बच्ची का नाम लक्ष्मी रखने का फैसला किया। 

Similar News