हादसे में स्कूल वाहन चालक, कृषि कार्य करते दो किसानों और अचानक तबीयत बिगडऩे से युवक की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में शुक्रवार को घटित सडक़ हादसे में एक स्कूल के वाहन चालक, कृषि कार्य करते दो किसानों और अचानक तबीयत बिगडऩे से युवक की मौत हो गई।
कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि कारोई निवासी भैंरूलाल 42 पुत्र नाथूलाल कुमावत विनायक विद्यापीठ में वाहन चालक था। भैंरूलाल, आज स्कूल से बाइक पर कारोई लौट रहा था। मेघरास चौराहे पर पीछे से आई कार ने भैंरूलाल को चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इसी तरह एक अन्य घटना आसींद थाना इलाके में हुई। एएसआई मुरलीधर ने बताया कि बगता का खेड़ा निवासी मदनलाल 55 पुत्र नैनूराम खारोल की खेत पर कृषि कार्य करते समय अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद, जबकि करेड़ा थाने के गणेशपुरा, गोरख्या निवासी सुवालाल 50 पुत्र नैनू गुर्जर की कुएं पर लगी मोटर चालू करते समय करंट लगने से मौत हो गई।
उधर, पुर थाना सर्किल के पांसल गांव निवासी प्रकाश 22 पुत्र लेहरु रैगर की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। दीवान चंद्रवीर सिंह ने बताया कि परिजनों ने प्रकाश की मौत पर किसी तरह का संदेह नहीं होने से शव का पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया।