सुसाइड-: परिजनों से वीडियो कॉल के बाद युवक ने पेड़ से लटककर दी जान

By :  prem kumar
Update: 2024-11-09 13:43 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। उत्तरप्रदेश के 27 वर्षीय युवक ने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। घटना, चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित सुखाडिय़ा स्टेडियम के सामने रेलवे ट्रैक के पास हुई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपते हुये जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश के हरदौई जिले के धर्मपुर गांव का आशीष 27 पुत्र कमलेश जाटव व इसका बड़ा भाई राजेश जाटव अभी भीलवाड़ा के आजाद नगर में परिवार सहित अलग-अलग रहकर फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे थे। आशीष की पत्नी एक महीने पहले अपने गांव चली गई थी। इसके चलते वह अकेला ही किराये के मकान में रह रहा था।

वीडियो कॉल पर घरवालों से की बात

पुर थाने के दीवान पीरु लाल ने बताया कि आशीष ने कल शुक्रवार को शराब पीने के बाद परिवारजनों को वीडियो कॉल से बात कर मरने की धमकी दी। इससे परिजन चिंतित हो उठे। उन्होंने आशीष के बड़े भाई राजेश की पत्नी को कॉल कर इसकी जानकारी दी। राजेश रात आठ बजे जब घर पहुंचा तो पत्नी ने उसे यह बात बताई।

रात में तलाश की, नहीं मिला घर, मोबाइल भी था स्वीच ऑफ

राजेश ने रात में ही अन्य लोगों के साथ अपने भाई आशीष की उसके कमरे पर जाकर तलाश की, लेकिन वह कमरे पर नहीं मिला। कॉल लगाने पर मोबाइल स्वीच ऑफ था। इसके चलते भाई की चिंता बढ़ गई।

सुबह पेड़ से लटका मिला आशीष का शव

राजेश ने शनिवार सुबह एक बार फिर अपने भाई आशीष की तलाश की। वह चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर सुखाडिय़ा स्टेडियम के सामने रेलवे ट्रैक के पास प्लास्टिक की रस्सी के सहारे एक पेड़ से लटका मिला। भाई ने अन्य लोगों की मदद से आशीष को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस

राजेश ने भाई की मौत की सूचना प्रताप नगर थाने पर दी। इस पर वहां से पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल पुर थाने का होने से वहां की पुलिस को मौके पर बुलवाया गया। इसके बाद पुर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। बाद में शव मृतक के भाई राजेश को सौंप दिया गया।

खुदकुशी के कारण नहीं आये सामने

पुलिस का कहना है कि मृतक आशीष के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों के बयान भी नहीं हो पाये। ऐसे में अभी यह साफ नहीं हो पाया कि आशीष ने किन कारणों के चलते खुदकुशी की। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।

Similar News