महाराष्ट्र में मतदान … सबसे पहले वोट देने वालों में मोहन भागवत, अक्षय कुमार,अजित पवार, राज कुमार राव शामिल
By : राजकुमार माली
Update: 2024-11-20 02:20 GMT
महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव में 4136 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (भाजपा, शिंदे शिवसेना और अजित पवार एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-शरद पवार) के बीच है।मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। इसे बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर, शनिवार को होगी। मतदान प्रतिशत पर खास नजर रहेगी। महाराष्ट्र में अब तक हुए 13 विधानसभा चुनाव में औसत 62.2 फीसदी वोटिंग हुई है।
सबसे पहले मतदान करने वालों में संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल रहे। उन्होंने नागपुर में मतदान किया। वहीं, मुंबई में डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ ही अभिनेता राजकुमार राव ने भी जल्दी मतदान किया।