रिकों में ठेकेदार पर जानलेवा हमले के मामले में तीन इनामी आरोपितो सहित चार गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-11-20 17:24 GMT

भीलवाड़ा BHN. भीलवाड़ा पुलिस की डीएसटी टीम ने एक ठेकेदार पर जानलेवा हमले के मामले में पांच पांच हजार रुपए के तीन आरोपियो और एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार खेल मोहल्ला पुर निवासी और रिको में ठेकेदारी करने वाले कमल कुमार पुत्र रतनलाल गुर्जर ने 29 मार्च को पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि आज शाम 4:05 बजे वह स्वास्तिक टेक्सटाइल रीको थर्ड पेज से बाइक लेकर एसबी फैब के लिए रवाना हुआ। सांवरिया सिंथेटिक की गेट के बाहर पहुंचा था कि एक सफेद रंग की क्रेटा सामने सही जिसे पूर्ण निवासी कन्हैयालाल माली चल रहा था। कार में अन्य लोग थे। इसके अलावा एक बोलेरो और वेन्यू कार भी इस कार के साथ आई। क्रेटा कार चालक ने परिवादी की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर पड़ा। इसके बाद इन सभी लोगों ने उसे जान से मारने की नीयत से सरियों और धारदार हथियार से हमला किया। हमले में उसे गंभीर चोटे आई। हमलावरों में से एक ने अपना मुंह बांध रखा था। इस नकाबपोश ने कहा कि इसको जिंदा नहीं छोड़ना इसको गोली मार दो। इसके बाद सभी हमलावर मौके से भाग गए। प्रताप नगर थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए 9 आरोपितों की धरपकड़ के लिए पांच- पांच हजार के इनाम की घोषणा की। इन इनामी आरोपितों में से पांच की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है। बाकी फरार चल रहे थे। जिला पुलिस अधीक्षक के धर्मेंद्र सिंह ने वांछित आरोपितों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के निर्देशन और डीएसपी सदर श्याम सुंदर बिश्नोई के सुपरविजन में एक DST की विशेष टीम गठित की। DST टीम ने इस मामले में वांछित आरोपी नागौर जिले के जायल और अभी बापूनगर में रहने वाले जयपाल लोमरोड पुत्र भंवरलाल लोमरोड, माणिक्य नगर माली खेड़ा निवासी देवी लाल माली पुत्र संपत माली, माली मोहल्ला वार्ड नंबर 3 पुर निवासी छगनलाल पुत्र देवीलाल माली के साथ ही वांछित आरोपी नारायण पुत्र श्रवण तेली निवासी वार्ड नंबर एक, पुर को गिरफ्तार किया है।

Similar News