कार सवार युवकों ने जहाजपुर से किया ट्रक चालक को अगवा, पुलिस ने चार घंटे की मशक्कत कर भीलवाड़ा से करवाया मुक्त, तीन गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-12-23 10:45 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना इलाके के टोल बूथ पर एक कार को टक्कर मारने के बाद कार सवार युवकों ने ट्रक चालक को मारपीट कर अगवा कर लिया। इस घटना के बाद जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई। जहाजपुर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर अगवा चालक को चार घंटे की मशक्कत कर भीलवाड़ा से मुक्त करवाते हुये तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

जहाजपुर पुलिस ने बताया कि पुलिस को फोन से सूचना मिली कि कुराडिया टोल बूथ के पास राजस्थानी ढाबा तन बड़लीखेड़ा से एक ट्रक चालक के साथ कार सवार कुछ लोगों ने ट्रक कार से अडऩे और डैमेज होने की बात पर मारपीट की और उसका किडनैप कर लिया। ये लोग, चालक को भीलवाड़ा की ओर ले गए। इस सूचना पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन निकाली और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे यह साफ हो गया कि कार सवार, अगवा चालक को भीलवाड़ा की ओर ले गये। स्थिति साफ होने के बाद पुलिस ने शाहपुरा जिले में नाकाबंदी करवा दी। जहाजपुर पुलिस की टीम कार की तलाश करते हुये अजमेर रोड स्थित सुखाडिय़ा सर्किल के नजदीक पहुंची, जहां कार खड़ी मिली। पुलिस ने कार चेक की तो उसमें चार लोग मिले, जिनमें से एक को चोट लगी हुई थी। पूछताछ करने पर इन चार में से एक युवक ट्रक का अगवा चालक था, जिसे चोट लगी थी। इसके अलावा तीन और लोग थे, जिन्होंने पूछताछ में खुद को किरण मीणा, कुशाल सिंह व महावीर मीणा थे। पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को डिटेन कर ट्रक चालक को उनके चंगुल से मुक्त करवाया। जिन्हें जहाजपुर थाने ले जाया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर शिव कॉलोनी, हनुमाननगर निवासी कुशाल सिंह 28 पुत्र मांगीलाल मीणा, मुंडियाखुर्द, देवली निवासी मुकेश 30 पुत्र बाबुलाल मीणा व कुराडिय़ा, जहाजपुर निवासी किरण कुमार 29 पुत्र महावीरप्रसाद मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

डेढ़ लाख रुपये वसूलने के लिए दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि आरोपितों की कार के आगे की ओर हुये मामूली नुकसान का बहानाकर मुआवजे के रुप में एक लाख 50 हजार रुपये वसूलने के लिए बाहरी राज्य से आये ट्रक के चालक को अगवा कर यह वारदात की।

चालक ने यह बताई घटना

उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नगलादान निवासी ट्रक चालक अनिल कुमार पुत्र रणवीर सिंह यादव ने वारदात के बाद पुलिस को जानकारी दी कि वह आगरा से अहमदाबाद जा रहा था। सुबह वो टूक लेकर जहाजपुर टोल की ओर रवाना हुआ था। इसी दौरान एक कार उसकी ट्रक के आगे आकर खड़ी हो गई, चार-पांच मिनट बाद जब कार वहां से आगे निकली तो वो भी टोल क्रॉस करके आगे निकला। इसी बीच कार सवार युवक उसका फिर से पीछा करने लगे। इसके चलते वह एक होटल पर रुका और होटल मालिक को उसने जगाया । इसी बीच कार होटल पर आकर रुकी और कार सवार युवकों ने अनिल यादव के साथ मारपीट की और उसे कार में डाल कर ले गए । पूरे रास्ते वे लोग उसके साथ मारपीट करते रहे।उन्होंने एक मालिक को फोन पीडि़त चालक के ट्रक से उनकी कार डैमेज हुई है ।

ये थे पुलिस टीम में शामिल

जहाजपुर थाना प्रभारी मनीषदेव, सब इंस्पेक्टर भंवरलाल, कांस्टेबल गिर्राज, रिकम व राकेश शामिल थे। 

Similar News