महाराष्ट्र, ओडि़शा व उत्तराखंड में साइबर ठगी में वांछित आरोपित वाहिद गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-12-23 14:27 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। महाराष्ट्र, ओडिय़ा व उत्तराखंड में साइबर ठगी में वांछित आरोपित वाहिद को भीमगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत की गई इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने आरोपित के कब्जे से बड़ी मात्रा में डेबिट कार्ड, स्कै नर, बैं कपास बुक, चैकबुक आदि दस्तावेज भी जब्त किये हैं।

भीमगंज पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में भीलवाडा पुलिस द्वारा ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर ठगी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तहत आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने महाराष्ट्र, ओडि़शा व उत्तराखंड में साइबर ठगी की शिकायतों में वांछित अनमोल नगर निवासी वाहिद हुसैन 30 पुत्र हाफिज मोहम्मद सद्दीक को गिरफ्तार कर संबंधित थानों को सूचना दी है।

पुलिस ने बताया कि इस आरोपित के पास 29 डेबिट-क्रेडिट कार्ड,ख्9 स्कैनर, 11 बैंक पासबुक,् चेक बुक, 3 पेनड्राइव, 1 कार्ड रीडर, 5 सिम, 3 मोहर व अन्य कागजात मिले हैं, जिनमे फ्रॉड ट्रांजक्शन का पता चला है । जिन पर देशभर में दर्ज अन्य शिकायतों की जानकारी की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी । इस दौरान ग्लोबल बुक्स के नाम से भी एक क्यूआर कोड मिला है। जिसके बैंक के पूल अकाउंट पर 10036 शिकायतें व 223 एफआईआर होने का पता चला है । ऐसे पूल अकाउंट के सम्बन्ध में सम्बंधित बैंक नोडल से संपर्क कर जांच की जायेगी। इस टीम में आईपीएस पी जतिन जैन, साइबर सैल के अंकित यादव, रामप्रसाद, भीमगंज थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी, दीवान सज्जन सिंह, कांस्टेबी बीरबल, राजेश, ओमप्रकाश, अर्चना व गुड्डी बाई शामिल थे।  

Similar News