अपराध के इरादे से आये बदमाशों में से दो को दबोचा, बाकी भागे, कार व मिर्च पाउडर जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के चांदरास गांव में बीती रात एक बुजुर्ग के घर डकैती के इरादे से आये कार सवार बदमाशों में से दो को दबोच लिया, जबकि अन्य बदमाश भाग छूटे। पुलिस ने पकड़े गये दो लोगों को संदिग्ध मानते हुये गिरफ्तार कर कार, मिर्च पाउडर आदि भी जब्त किये हैं। साथ ही बुजुर्ग की रिपोर्ट पर सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
बागौर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि बीती रात चांदरास गांव में एक वैन्यू कार से आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश अपराध को अंजाम देने के इरादे से आये। इनमें से दो लोगों को पुलिस ने संदिग्ध मानते हुये गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी लोग भाग छूटे। इनकी वैन्यू कार के साथ ही मिर्च पाउडर, हॉकी स्टिक व रॉड आदि भी पुलिस ने जब्त किये हैं। पकड़े गये आरोपित ब्यावर जिले के देवा गुर्जर व श्याम सिंह बताये गये हैं। इस बीच, सोमवार को चांदरास गांव के चांदमल पुत्र कंवरलाल ने बागौर थाने में रिपोर्ट दी कि ये बदमाश, उनके घर में डकैती के इरादे से आये थे। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि दो दिन पहले भी ये बदमाश आये और रैकी की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ शुरु की है।