गुवारड़ी में दो सौ मीटर की दूरी पर दो हादसे, मार्बल लदा ट्रक व खाली टैंकर पलटा, जनहानि नहीं

By :  prem kumar
Update: 2024-12-24 11:12 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित गुवारड़ी क्षेत्र में 200 मीटर की दूरी पर मंगलवार को दो हादसे हो गये। पहले हादसे में मार्बल से लदा ट्रक, जबकि दूसरे में खाली टैंकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि इन हादसों में नहीं हुई।

मंडपिया चौकी प्रभारी उषाराम ने बताया कि मंगलवार को अल सुबह हरियाणा से मार्बल का लदान कर गुजरात जा रहा ट्रक गुवारड़ी पहुंचा था कि ओवरटेक के दौरान अचानक आगे एक अन्य वाहन आने से चालक ने ट्रक को घूमाया, जिससे ट्रक डिवाइडर पर चढक़र सर्विस रोड पर झुक गया। इसके चलते ट्रक में भरा आधा मार्बल सर्विस रोड़ पर जा गिरा। जबकि आधा ट्रक में भरा था। इसके चलते मार्बल टूटकर खराब हो गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

दूसरी दुर्घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे इसी स्थान से 200 मीटर की दूरी पर हुई। चौकी प्रभारी ने बताया कि एक खाली टैंकर दिल्ली से मुंबई जा रहा था। गुवारड़ी क्षेत्र में चालक को अचानक नींद की झपकी आ जाने से टैंकर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद हाइवे पर पलट गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दोनों ही हादसों की सूचना पर मंडपिया चौकी से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर हाइवे पर यातायात को सुचारु करवा दिया। 

Similar News