किसी भी घटना को हल्के में ना लें, तुरंत पहुंचे, करें सख्त कार्रवाई ताकि ना हो बड़ा अपराध- आईजी
भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस महानिरीक्षक (उदयपुर रेंज) राजेश मीणा ने कहा कि पुलिस अधिकारी किसी भी घटना को हल्के में ना लें। तुरंत मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारियां करें, ताकि बड़ा कोई अपराध घटित न हो।
आईजी मीणा ने यह बात मंगलवार को भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि कभी-कभी छोटे अपराध, बड़े अपराध का रूप ले लेते हैं। आईजी ने युवाओं में अवैध हथियारों के बढ़ते चलन को गंभीरता से लेते हुये पुलिस को धरपकड़ के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध हथियारों के मामले में कार्रवाई को बरामदगी तक न रखें, बल्कि कार्रवाई को अंतिम रुप तक ले जायें और उन लोगों पर भी कार्रवाई करें, जो इन हथियारों का निर्माण कर सप्लाई कर रहें। इसके अलावा हथियार रखने वालों के दोस्त कौन हैं। सोशल मीडिया पर वॉच रखें।
आईजी ने महिला अत्याचार के मामलों में भी पुलिस त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये और कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस संवेदनशील रहें और फाइल अच्छे से लिखें ताकि अपराध करने वालों को जमानत न मिले और वे सजा से भी दंडित हो। गैंगवार के मामलों को लेकर आईजी ने बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट सहित सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये। क्राइम मीटिंग करीब दो घंटे चली। इससे पहले आईजी मीणा सुबह साढ़े दस बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव ने उनकी अगवानी की। क्राइम मीटिंग में एएसपी मुख्यालय पारमल जैन, एएसपी सहाड़ा रोशन लाल के साथ ही शहर सहित जिले के सभी डीएसपी व एसएचओ मौजूद हैं।