पारोली में चोरों का उत्पात- दो सर्राफा शॉप के ताले तोड़े, पिकअप भी ले उड़े

By :  prem kumar
Update: 2024-12-24 14:37 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के पारोली थाना इलाके में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने दो सर्राफा शॉप के ताले तोडक़र लाखों रुपये के जेवरात व एक पिकअप चुरा ली। खास बात यह है कि चोरों ने अपने साथ लाई गई पिकअप खराब होने से लावारिस छोड़ दी और दूसरी पिकअप चुरा ले गये। वारदात के बाद कस्बे के व्यापारियों के साथ ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में चोर बिना नंबरी पिकअप लेकर पारोली पहुंचे। चोरों ने पारोली बस स्टैंड पर स्थित श्री नाकोड़ा ज्वैलर्स से लाखों रुपए के आभूषण व नगदी चुरा ली। इसी तरह एक अन्य दुकान के भी ताले तोडक़र चोर अंदर घुसे लेकिन लॉकर नहीं खुलने से चोर यहां से ज्यादा कोई माल नहीं ले जा सके। बताया गया है कि चोर जो पिकअप लेकर आये थे वह खराब हो गई। ऐसे में चोरों ने इस पिकअप को कोठाज गांव के निकट लावारिस हालत में छोड़ दिया। वहीं पर एक वेल्डिंग शॉप पर खड़ी एक अन्य पिकअप को चुरा ले गये। सुबह जब वारदात का पता चला तो लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदातस्थलों का जायजा लिया। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। 

Similar News