होटलकर्मी का सडक़ पर गिरा मोबाइल, स्टूडेंट ने लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
By : prem kumar
Update: 2024-12-28 10:14 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन । एक होटलकर्मी का बाइक से जाते समय गिरा मोबाइल स्टूडेंट को मिला। यह मोबाइल लौटाकर स्टूडेंट ने ईमानदारी का परिचय दिया है।
ट्रैफिक शाखा के दीवान जगदीश प्रजापत ने बताया कि दौलतगढ़ निवासी सुनील पुत्र देवा साहू जो एक होटल पर काम करता है, आज दोपहर तीन बजे बाइक से जा रहा था। इस दज्ञैरान रेलवे अंडरब्रिज के नजदीक उसके जैकेट की जेब से मोबाइल गिर गया। यह मोबाइल हरियाणा के सिरसा जिले के मंडीकलावाली निवासी स्टूडेंट हरसिमरन सिंह पुत्र हरमिंदरसिंह सिख को मिला। हरसिमरन ने नजदीक ही ट्रैफिक चौकी पहुंच कर सडक़ पर मिला मोबाइल पेश किया। पुलिस ने मोबाइल मालिक सुनील को बुलाया और तस्दीक करने के बाद यह मोबाइल उसे लौटा दिया। बता दें कि हरसिमरन सिंह यहां संगम यूनिर्वसिटी में पढ़ाई कर रहा है।