उर्स मेले के लिए रेलवे ने की खास तैयारी, भीलवाड़ा के रस्ते स्पेशल 5 जोड़ी ट्रेनें चलाने का एलान

By :  prem kumar
Update: 2024-12-28 08:36 GMT

 भीलवाड़ा BHN आगामी  उर्स मेले में यात्रियों को आवाजाही को आसान बनाने के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का रेलवे ने फैसला किया है। यात्रियों को असुविधा ना हो और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ये फैसला किया गया है। भीलवाड़ा के रस्ते इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में...

हैदराबाद-अजमेर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 07730, हैदराबाद-अजमेर उर्स मेला स्पेशल हैदराबाद से 03 जनवीर 25 (शुक्रवार) को 16.00 बजे रवाना होकर रविवार को 06.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 07731, अजमेर-हैदराबाद उर्स मेला स्पेशल अजमेर से 08 जनवरी 25 (बुधवार) को 20.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलसेवा, सिकंदराबाद, मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड, नान्देड, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर , खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच , चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

काचीगुडा-अजमेर स्पेशल

गाड़ी संख्या 07732, काचीगुडा-अजमेर उर्स मेला स्पेशल काचीगुडा से 03 जनवरी 25 (शुक्रवार) को 23.00 बजे रवाना होकर रविवार को 14.30 बजे अजमेर पहुंचेगीगाड़ी संख्या 07733, अजमेर-काचीगुडा उर्स मेला स्पेशल अजमेर से 08 जनवरी 25 (बुधवार) को 19.05 बजे रवाना गुरुवार को 10.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।

इस ट्रेन का ठहराव मालकाजगिरी, बोलारम , मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर , धर्माबाद, उमरी, मुदखेड, नान्देड, पुर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर एवं नसीराबाद   इत्यादि स्टेशनों पर होगा।

तिरूपति-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 07119 तिरुपति-मदार (अजमेर) उर्स मेला स्पेशल तिरुपति से 02 जनवरी 25 (गुरुवार) को 07.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 05.15 बजे मदार पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 07120, मदार (अजमेर)- तिरुपति उर्स मेला स्पेशल मदार से 09 जनवरी 25 (गुरुवार) को 04.00 बजे रवाना शुक्रवार को 23.00 बजे तिरुपति पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलसेवा रेणिगुंटा, कड़प्पा, यर्रगुंटला, ताडिपत्रि, गुत्ती, डोन, कर्नुल सिटी, गदवाल , महबूबनगर, शादनगर, काचीगुडा, चर्लपल्ली, काजीपेट, पेद्दपल्ली, मंचियाल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, वल्लारशाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम , नागपुर , अमला , भोपाल, उज्जैन, रतलाम , मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर , नसीराबाद एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

तिरूपति-अजमेर-तिरूपति स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 07734, तिरूपति-अजमेर उर्स मेला स्पेशल तिरूपति से 03 जनवरी 25 (शुक्रवार) को 10.25 बजे रवाना होकर रविवार को 02.00 बजे अजमेर पहुंचेगी।गाड़ी संख्य 07735, अजमेर- तिरुपति उर्स मेला स्पेशल अजमेर से 10 जनवरी 25 (शुक्रवार) को 23.20 बजे रवाना रविवार को 16.15 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

यह ट्रेन रेणिगुंटा, गुडुर, नेल्लौर, औंगुल, चीराला, बापटला, तेनाली, विजयवाडा , खम्मम्, महबूबाबाद, वरंगल, मंचिर्याल ,सिरपुर कागजनगर, वल्लारशाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, अमला, भोपाल , संत हिरदाराम नगर ,उज्जैन ,रतलाम, मंदसौर ,नीमच , चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

नांदेड- अजमेर उर्स मेला स्पेशल ट्रेन

02 जनवरी 25 (गुरुवार) को 05.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 15.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07188, अजमेर - नांदेड उर्स मेला स्पेशल अजमेर से 09 जनवरी 25 (गुरुवार) को 23.20 बजे रवाना होकर शनिवार को 06.45 बजे नान्देड पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलसेवा पुर्णा, परभणी ,सेलु ,परतूर ,झालना ,औरंगाबाद, रोटेगांव ,मनमाड , जलगांव, भुसावल, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढभीलवाडा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Similar News