तीन माह पहले निकाह करने वाली साहिबा की संदिग्ध मौत,: पिता का आरोप, बेटी को दामाद व समधन ने दहेज के लिए मारा या खुदकुशी के लिए किया मजबूर

Update: 2025-01-10 03:57 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पटेलनगर की एक विवाहिता की निकाह के तीन महीने बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए बेटी की हत्या या उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुये प्रताप नगर पुलिस को रिपोर्ट दी है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि ससुरालवाले बेटी का शव लावारिस हालत में अस्पताल में छोडक़र चले गये। पुलिस शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवायेगी।

भीम चौराहा बदनौर निवासी इदरीस मोहम्मद पुत्र सिकंदर मोहम्मद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी पुत्री साहिबा बानू 20 का निकाह मुस्लिम सरीयत एवं रीति रिवाज के अनुसार 28 सितंबर 2024 को बदनोर दम दम शाह बाबा की दरगाह पर पटेलनगर, भीलवाड़ा निवासी आसिफ मोहममद पुत्र सय्यद खां के साथ करवाया था।

इदरीस ने बताया कि उसने निकाह के समय भी 50 हजार रूपये का चैक, 2 बक्से, कान के सोने के टोप्स, मंगलसूत्र, नाक की बाली सोने की, पायजैब, घरेलू सामान आदि दिये। उसकी पुत्री साहिबा बानू अपने ससुराल में रह रही थी। निकाह के कुछ समय बाद ही उसकी पुत्री को पति आसिफ मोहम्मद व उसकी सास श्रीमती नूरजहां बानू आये दिन परेशान करने लग गय। वे बार बार पीहर बालो से 2 लाख रूपये लाने के लिए दबाव बनाते व नहीं लाने पर जान से मारने की धमकिया देते। इस बारे में एक दो बार पुत्री ने पीहर वालों बताया गया। इसके चलते आरोपितों को समझाने पर उन्होंने दुबारा परेशान नहीं करने की बात कही। परिवादी की नानी का इंतकाल होने पर 27 दिसंबर 2024 को पुत्री व दामाद बदनोर आये । तब पुत्री ने उसे बताया कि ये लोग अभी भी परेशान कर रहे है।इस पर परिवादी ने अपने दामाद को समझाने पर उसने माफी मांगी व भविष्य में परेशान नहीं करने की बात बतायी। 9 जनवरी 2025 को शाम के करीब साढ़े छह-सात बजे परिवादी के फोन आया कि तुम्हारी बच्ची का इंतकाल हो गया है। महात्मा गांधी अस्पताल आ जाओ। इस पर परिवादी अपने परिवार सहित महात्मा गांधी अस्पताल आया तो वहां परिवादी को उसकी समधन नूरजहां मिली, दामाद नहीं मिला। परिवादी व परिवार के आने के बाद नूरजहां भी चली गई। परिवादी की बेटी ने कोई गहने भी नहीं पहन रखे थे।

इदरीस का आरोप है कि आसिफ मोहम्मद व नूरजहां ने या तो परिवादी की पुत्री कीे दहेज की खातिर हत्या की है या उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। इदरीस ने आरोपित दामाद व समधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराने की मांग पुलिस से की है।   

Similar News