कबाड़ी पर हमला, टेंपो में की तोडफ़ोड़, नकदी लूटी
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाना इलाके में एक कबाड़ी के साथ रंजिश के चलते कार से आये लोगों ने हमला कर टेंपो के कांच तोड़ दिये और जेब से 20 से 25 हजार रुपये की नकदी भी लूट ले गये। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
चमनपुरा निवासी पीडि़त सांवरमल 34 पुत्र सीताराम खटीक ने जिला अस्पताल में बताया कि वह कबाड़ी का काम करता है और शुक्रवार सुबह फैरी लगाने के लिए टेंपो लेकर घर से मांडल की ओर जा रहा था। नदी के पास उसे स्वीफ्ट कार से आये 6-7 लोगों ने रोका और टेंपो के कांच तोड़ दिये। उसका मोबाइल छीन लिया। जेब से 20-25 हजार रुपये भी निकाल लिये। इसके बाद उसे नदी के बीच ले जाकर मारपीट की। दोनों हाथ-दोनों पैर तोड़ दिये। सांवरमल ने बताया कि मारपीट करने वालों में उसके अंकल का बेटा छोटू खटीक, किशन खटीक, सूरज खटीक व राहुल सहित अन्य लोग शामिल थे। ये लोग उससे जमीन विवाद के चलते रंजिश रखते हैं और पूर्व में भी उसे अकेला पाकर हमला कर हाथ तोड़ चुके हैं। सांवरमल ने अब भी इन लोगों से जान का खतरा बना हुआ है। सांवर ने कहा कि उसे एंबुलेंस से मांडल से यहां जिला अस्पताल लाया गया।