शहर से पिकअप और गांव से नकदी ले उड़े चोर
By : prem kumar
Update: 2025-01-10 14:00 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर से चोर एक पिकअप, जबकि गांव में स्थित ई-मित्र शॉप से चोर नकदी ले उड़े।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रताप नगर थाने के पटेलनगर इलाके में एक मकान के बाहर खड़ी पिकअप बीती रात चोर चुरा ले गये।इस संबंध में पीडि़त वाहनस्वामी ने थाने में रिपोर्ट पेश की है।
इसी तरह नाथडिय़ास गांव स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर स्थित ई-मित्र से चोर रात्रि के समय 20 हजार रुपये चुरा ले गये। चोरी की रिपोर्ट किशन खटीक ने रायपुर थाने में दी है। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।