कंटेनर से कुचलकर पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल, लोगों ने लगाया जाम, डिप्टी सीएम को रास्ता बदलकर आना पड़ा भीलवाड़ा

Update: 2025-12-13 10:52 GMT



भीलवाड़ा। भीलवाड़ा अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग की क्षतिग्रस्त सड़क पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। कंटेनर ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई, पत्नी गंभीर से रूप से घायल हुई है। हादसे के बाद लोगों ने विरोध में जाम लगा दिया। वहीं उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को भी रास्ता बदलकर भीलवाड़ा आना पड़ा।

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा गुलाबपुरा के बीच रूपाहेली भट्टा के बीच सड़क मरम्मत का काम चल रहा है और मार्ग को एक तरफा किया हुआ है। मोटरास निवासी और हाल कुबेर कॉलोनी गुलाबपुरा के रहने वाले अरविंद शर्मा अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी के साथ बाइक पर जा रहे थे अचानक उनका बैलेंस बिगड़ा और वे कंटेनर की चपेट में आ गये जिससे शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई और विजयलक्ष्मी घायल हो गई। दुर्घटना के बाद एनएचआई के खिलाफ लोगों ने विरोध जताना शुरू किया और जल्द सड़क बनाने की मांग की गई। इस बीच अजमेर से भीलवाड़ा आ रहे उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी जाम में फंस गये और बाद में वे रास्ता बदलकर भीलवाड़ा पहुंचे।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने हलचल को बताया कि दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों को समझाकर यातायात सामान्य करा दिया गया है। लोगों की मांग की थी कि लम्बे समय से सड़क क्षतिग्रस्त और दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसे में वे जल्द सड़क बनाने की मांग कर रहे है। 

Tags:    

Similar News