अजमेर रोड से चित्तौड़ रोड तक एलिवेटेड रोड के लिए 5 करोड़ रुपए की डीपीआर स्वीकृति

Update: 2025-12-13 09:50 GMT

भीलवाड़ा। शहर की ट्रैफिक समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया गया है। संसद दामोदर अग्रवाल की पहल पर राज्य सरकार ने अजमेर रोड पर गायत्री आश्रम से लेकर चित्तौड़ रोड पर रिलायंस मॉल तक बनने वाले एलिवेटेड रोड की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।



 


नगर विकास न्यास ने इसका प्रस्ताव नगरीय विकास विभाग को भेजा था। विभाग के सचिव राकेश कुमार गुप्ता ने इसके आदेश जारी किए। कुल 2.4 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड रोड के निर्माण पर प्रारंभिक लागत लगभग 80 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह फोरलेन सड़क 60 फीट (18.60 मीटर) चौड़ी होगी।

नगरीय विकास विभाग ने केंद्र सरकार के उपक्रम इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड (ईपीआईएल) से डीपीआर बनाने की सशर्त स्वीकृति दी है। आदेश में कहा गया कि यूआईटी डीपीआर की दर और शर्तों को लेकर ईपीआईएल से बातचीत करेगी। ये तय होने के बाद फिर से नगरीय विकास विभाग से पुनः स्वीकृति लेनी होगी।

गौरतलब है कि गायत्री आश्रम से रामधाम तक ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक है। इसमें खासकर अजमेर चौराहा, सर्किट हाउस, गंगापुर चौराहा और वीर तेजा सर्किल जैसे व्यस्त चौराहे शामिल हैं। रामधाम चौराहा पर रेलवे ओवरब्रिज का भी प्रस्ताव है। इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से अलग-अलग स्तर पर जंक्शन बनाए जाएंगे और ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार होगा।

 अग्रवाल ने बताया की उन्होंने इस कार्य को लेकर  प्रयास  शरू रू किया था जो अब जल्द मूर्त रूप लेने जा रहा हे 


 

Tags:    

Similar News