हत्या के शिकार युवक की अभी नहीं हुई पहचान, ईको पार्क में सिर कुचली मिली थी लाश
भीलवाड़ा बीएचएन । हमीरगढ़ थाना इलाके में स्थित ईको पार्क में हत्या कर खाई में फैंकी गई लाश की शुक्रवार को भी पहचान नहीं हो पाई। बता दें कि यह सिर कुचली लाश बुधवार देर शाम पुलिस ने बरामद कर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाई।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि ईको पार्क में बुधवार शाम को मवेशी चराने गई महिलाओं ने एनिकट के नजदीक भैंरूजी के रास्ते पर एक खाई में युवक की लाश देखकर ईको पार्क गार्ड के जरिये पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो से तीन दिन पुरानी इस सड़ी-गली लाश को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया था। मृतक की उम्र 25 से 30 साल के बीच की है। वह पायजामा और प्रिंटेड शर्ट पहने है।
पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास किये, लेकिन अब तक किसी ने उसे नहीं पहचाना। पुलिस ने जिले के साथ ही प्रदेशभर के थानों को भी सूचना दी है। साथ ही पुलिस ने ईको पार्क तक आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, लेकिन अभी तक न तो मृतक के बारे में कोई जानकारी मिली और न ही कातिलों का कोई सुराग पुलिस के हाथ लग पाया।