रिटायर्ड थानेदार पर हमला, गंभीर घायल, नकदी व सोने की चेन लूट ले गये हमलावर

By :  prem kumar
Update: 2025-01-10 15:25 GMT

 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली । पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त थानेदार यूनुसअली खान पर शुक्रवार शाम आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने हमला कर नकदी व सोने की चेन छीन ली। वारदात में खान गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड थानेदार यूनुसअली खान अभी बीलियाकलां स्थित एके स्पीनटेक्स लिमिटेड में सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत है। शुक्रवार शाम करीब सात बजे खान के पास एके स्पीनटेक्स परिसर स्थित लालानी फार्म से संजय ढोली का फोन आया कि आठ से दस लोग जबरन लालानी फार्म में घुस गये हैं। इस सूचना पर वे सुरक्षाकर्मी देवेंद्रसिंह भदौरिया के साथ लालानी फार्म गये। वहां पर देवेंद्रसिंह पुरावत व आठ-दस अन्य लोगों ने खान पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में खान के सिर में गंभीर चोट आई। आरोप है कि हमलावर, पीडि़त खान के गले से सोने की चेन और दस हजार रुपये की नकदी व कागजात रखा पर्स भी ले गये। कंपनी के जीएम ने खान को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। खान ने इस संबंध में हमीरगढ़ पुलिस को रिपोर्ट दी है। 

Similar News