भीलवाड़ा- 1 लाख रूपये की लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। कोतवाली पुलिस ने₹100000 की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी महेश उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है। शेष दो आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि 6 जनवरी को दीपक राजपाल ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की सिंधु नगर में उसकी राधे-राधे एजेंसी के नाम से दुकान है। शाम करीब 5:15 बजे दुकान पर कार्य करने वाला लड़का विशाल जाट बाजार से कलेक्शन कर वापस लौटा। इस दौरान बाइक से आए तीन बदमाशों ने विशाल के सिर पर वार कर ₹100000 लूट लिये और फरार हो गए। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच की। पुलिस ने अनुसंधान के बाद इस मामले में मंगल पांडे सर्किल निवासी महेश उर्फ कालू 23 पुत्र गोपाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है जिस ज्ञान पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपित के दो अन्य साथियों की तलाश जारी है।