चोरी गई मूर्तियां जैन समाज को की सुपुर्द, गाजे-बाजे के साथ थाने से ले गये चंवलेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर
भीलवाड़ा बीएचएन। चंवलेश्वर पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से चोरी गई मूर्तियां बरामदगी के बाद न्यायालय के आदेश से शुक्रवार को जैन समाज को सुपुर्द कर दी गई। ये मूर्तियां पिछले दिनों बरामद हुई थी।
बैंडबाजा के साथ थाने से ले जाया गया मूर्तियों को
पुलिस के अनुसार, काछोला पुलिस द्वारा बरामद दोनों मूर्तियों को एसीजेएम कोर्ट, मांडलगढ़ ने जैन समाज को सुपुर्द करने के गुरुवार को आदेश प्रदान किये। इसी के तहत शुक्रवार को जैन समाज व मंदिर ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी गाजे-बाजे और रथ लेकर काछोला थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनों मूर्तियां उन्हें सुपुर्द कर दी। इसके बाद जैन समाज इन मूर्तियों को गाजे-बाजे के साथ थाने से लेकर रवाना हुये और नगर का भ्रमण कर पाश्र्वनाथ मंदिर ले गये, जहां इन मूतिर्यों को रखा गया। इस अवसर पर थाना परिसर में ही बैंड बाजे के साथ जैन समाज की महिलाएं व पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद थे।
यह था मामला
काछोला थाना इलाके में चवलेश्वर पाŸवनाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र में उपर निज मन्दिर में पिछले दिनों रात्रि के समय चोर घुस आये। चोरों ने मंदिर से अद्यटधातू निर्मित पाŸर्वनाथ भगवान की नौ-नौ इंची दो मूर्तियां,दो किलो चांदी निर्मित सिहासन व 100 ग्राम चांदी के दो छत्र चुरा लिये। चोरी की रिपोर्ट श्रीचंवलेश्वर पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र कमेटी चैनपुरा के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र पुत्र धर्मीचंद जैन ने दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में पदमपुरा काछोला निवासी जगदीश 47पुत्र भैंरू गुर्जर व चैनपुरा निवासी त्रिलोक 34 पुत्र चांदमल को गिरफ्तार कर चोरी गई दोनों मूर्तियां बरामद कर ली थी।
जेवर बरामद नहीं कर पाई पुलिस?
सूत्रों के अनुसार, चोरों ने वारदात के दौरान इस मंदिर से दो किलो चांदी निर्मित सिहासन व 100 ग्राम चांदी के दो छत्र चुरा लिये थे। पुलिस ने वारदात का राज खोलते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से मूर्तियां बरामद कर ली, लेकिन सिंहासन और छत्र अभी पुलिस बरामद नहीं कर पाई। हालांकि दोनों आरोपित अभी पुलिस रिमांड पर हैं और बरामदगी के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है। उधर,दूसरी और जैन समाज के लोगों में चर्चा यह भी है कि जब कीमती मूर्तियां बरामद कर ली गई तो चोरी गये गहने पुलिस आखिरकार बरामद क्यूं नहीं कर पा रही है।