तबादलों से छूट की अवधि 15 तक बढ़ाई
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-10 16:33 GMT
अब 15 जनवरी तक तबादले हो सकेंगे। सरकार ने तबादलों के बैन से हटाई अवधि को 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। सीएम की मंजूरी के बाद तबादलों से छूट की अवधि को बढ़ाया गया है। सरकार ने 30 दिसंबर को ही 10 जनवरी तक के लिए तबादलों से बैन हटाया था। बीजेपी के कई विधायकों ने तबादलों से छूट की अवधि को आगे बढ़ाने की मांग की थी।