बैंककर्मी से बंदूक की नोंक पर 10 लाख रुपए लूट ले गए बदमाश

By :  prem kumar
Update: 2025-01-10 13:22 GMT

 हिन्डौन सिटी में  शुक्रवार को रीको स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर बाइक से आये बदमाशों ने बैंककर्मी से बंदूक की नोंक पर 10 लाख रुपए लूट लिए । लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फूटेज में  बन्दुक से लेस बदमाश बैंक कर्मचारी  से जबरन पैसे देने को कह रहे हैं। वहीं, दूसरा बदमाश बैंक में मौजूद लोगों को अपनी सीट पर बैठने का इशारा कर रहा है। बदमाशों ने वारदात को चंद मिनटों में अंजाम दिया। 

लूट की सूचना पर एएसपी सत्येन्द्र पाल सिंह, डीएसपी गिरधर सिंह चौहान, कोतवाली थाना प्रभारी हरलाल सिंह पहुंचे। इस दौरान बैंक कर्मियों से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। शहर के कई जगहों को नाकाबंदी की गई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें हिंडौन सिटी के रीको स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में लूटपाट की सूचना मिली। वरिष्ठ अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली । लुटेरों की तलाश की जा रही है।  

Similar News