पिकअप की टक्कर से मिल श्रमिक और अचानक तबीयत बिगडऩे से दो किसानों की गई जान
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में मिल मजदूर की पिकअप की टक्कर लगने से, जबकि खेत पर कृषि कार्य करते समय तबीयत बिगडऩे से दो किसानों की मौत हो गई। तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।
गुलाबपुरा थाने के एएसआई सुंडाराम ने बताया कि कोठिया निवासी सांवरलाल 30 पुत्र गोपाल माली मयूर मिल में मजदूरी करता था। रविवार सुबह नाइट ड्यूटी कर छह बजे घर जाने के लिए निकला। सांवर, स्कूटी से घर जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाइवे 148 डी स्थित लक्ष्मीपुरा के पास उसे पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में सांवर लाल की मौत मौके पर ही हो गई।
इसी तरह आसींद थाने के एएसआई मुरलीधर ने बताया कि कटार निवासी घनश्याम 34 पुत्र गोर्धनसिंह वर्मा शनिवार शाम खेत पर गया। जिसकी रात में अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन घनश्याम को आसींद अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीसरी घटना करेड़ा थाना इलाके से सामने आई है। दीवान अर्जुन सिंह ने बताया कि झालरिया निवासी भगू सिंह 35 पुत्र दौलतसिंह राजपूत की 15 जनवरी को खेत पर फसल में कीटनाशक दवा छिडक़ने के दौरान हालत बिगड़ गई थी। भगू सिंह को भगवानपुरा अस्पताल ले गये, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां बीती रात दो बजे भगू सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस तीनों मौतों को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है।