चार थानों में वांटेड़ था धर्मेंद्र, हमीरगढ़ पुलिस ने एमपी बॉर्डर से दबोचा

By :  prem kumar
Update: 2025-01-19 14:25 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चार पुलिस थानों के वांटेड धर्मेद्र को हमीरगढ़ पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये मध्यप्रदेश सीमा से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अन्य संबंधित थानों को सूचना दी है।

हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी पारसमल जैन के निर्देशन व डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम ने हमीरगढ़ थाने के वांछित धर्मेंद्र धाकड़ उर्फ धर्मा का उसके मोबाइल लोकेशन व मुखबिर सूचना पर पीछा करते हुये बेगूं थाने के सोनगर निवासी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पुत्र कन्हैयालाल धाकड़ को एमपी बॉर्डर से दबोच लिया। जिसे थाने लाने के बाद पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि यह आरोपित हमीरगढ़ के अलावा तीन अन्य थानों में वांछित था। संबंधित थानों को आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई।

इस मामले में वांछित था धर्मेंद्र

थाना प्रभारी ने बताया कि 24 सितंबर 2024 को सदर थानाधिकारी ने गश्त के दौरान दान्थल में रूपाहेली रोड पर एक सदिग्ध बलेनो कार चालक चावंडिया, पारसोली निवासी कैलाश जाट पुत्र शोभा लाल जाट को रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें 76 किलो 490 ग्राम डोडा-चूरा मिला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच हमीरगढ़ थाना प्रभारी के जिम्मे की। अनुसंधान के दौरान आरोपित कैलाश ने कबूल किया कि वह उक्त डोडा चुरा धर्मेन्द्र धाकड उर्फ धर्मा से लाया था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी गुर्जर के साथ डीएसटी के दीवान ओमप्रकाश, हमीरगढ़ थाने के कांस्टेबल नेतराम, डीएसटी कांस्टेबल अमृत सिंह व ऋषिकेश शामिल थे।  

Similar News