भीलवाड़ा: तबादलों के बाद भी थानों से रिलीव नहीं हुये पुलिसकर्मी
भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस महकमें में जनता की शिकायतों का दबाना आम बात है, लेकिन अब उच्चाधिकारियों के आदेश भी अधीनस्थ दबाकर बैठ जाते हैं। यहां भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने करीब एक सप्ताह पहले एएसआई से कांस्टेबल तक के 624 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया था, लेकिन अब तक ये पुलिसकर्मी थानों से रिलीव नहीं हो पाये। दबी जुबान से पुलिसकर्मियों का कहना था कि थाना अधिकारी उन्हें रिलीव नहीं कर रहे हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक के आदेश में साफतौर पर अंकित है कि ये तबादले तुरंत प्रभावशील होंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने 15 जनवरी को अलग-अलग आदेश से भीलवाड़ा पुलिस में तैनात 49 सहायक उप निरीक्षकों, 115 हैडकांस्टेबल व 460 कांस्टेबल के तबादले किये थे। आदेश को छह दिन बीत गये, लेकिन इधर-उधर किये गये पुलिसकर्मी अभी भी उन्हीं थानों में काम कर रहे हैं, जहां तबादला आदेश से पहले उनकी पोस्टिंग थी। अभी तक किसी को रिलीव नहीं किया गया। इसे लेकर इन पुलिसकर्मियों का कहना था कि उन्हें थाना प्रभारी रिलीव नहीं कर रहे हैं। वे, स्वयं भी रिलीव होने के इंतजार में हैं।