उदयपुर-जयपुर होलीडे ट्रेन से कटकर यूपी के युवक की मौत,10 मिनिट खड़ी रही ट्रेन

By :  prem kumar
Update: 2025-01-21 12:51 GMT

 भीलवाड़ा मदनलाल वैष्णव। चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर रामधाम के सामने मंगलवार शाम उत्तरप्रदेश के एक युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया। उधर, हादसे के बाद ट्रेन 10 मिनिट तक मौके पर खड़ी रहने के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो सकी।

मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुर-जयपुर होली-डे एक्सप्रेस मंगलवार शाम शहर के नजदीक रामधाम के सामने पहुंची थी कि एक युवक चपेट में आ गया। इसके चलते पायलेट ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन स्टॉफ ने स्टेशन मास्टर के जरिये पुलिस को सूचना दी। इसके चलते 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जो घायल को जिला अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद प्रताप नगर थाने से दीवान शंभुलाल व कोतवाली से मिरुल हुसैन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उधर, ट्रेन करीब दस मिनिट मौके पर खड़ी रहने के बाद भीलवाड़ा स्टेशन के लिए रवाना हो गई।

इस बीच, मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के औरया जिले के विजयवाड़ बिजोड़ा निवासी अजयपाल उर्फ सिंटू 22 पुत्र परशुराम के रूप में कर ली गई। पहचान मृतक के ताऊ के बेटे अमन पुत्र बाली सहर ने की। इसके बाद मृतक का बड़ा भाई सत्यपाल भी अस्पताल पहुंच गया। इन लोगों ने बताया कि वे, चित्तौडग़ढ़ रोड पर एक कॉलोनी में फ्लैटस निर्माण कार्य पर मजदूरी कर रहे हैं। शाम 5 बजे अजयपाल शाम पांच बजे मजदूरी खत्म कर कमरे पर जाने के लिए निकला था। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि युवक की जान हादसे में गई या उसने खुदकुशी की।  

Similar News