जहाजपुर के ट्रांसपोर्टर की अज्ञात वस्तु सेवन से मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-01-22 08:33 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर के एक ट्रांसपोर्टर की अज्ञात वस्तु सेवन से हालत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जहाजपुर थाने के नजमुद्दीन ने बताया किजहाजपुर निवासी ट्रांसपोर्टर अक्षत 28 पुत्र दीपक जैन की मंगलवार रात अज्ञात वस्तु सेवन से हालत बिगड़ गई। अक्षत को परिजन जहाजपुर अस्पताल ले गये, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। अक्षत ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता दीपक जैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अक्षत की मौत के कारणों की जांच शुरु कर दी। अक्षत अभी अविवाहित था। 

Similar News