थोड़ी देर में शुरू होगा बजट भाषण…: हर ऐलान का आपकी जेब पर पड़ेगा असर
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-01 04:44 GMT
नई दिल्ली। आम बजट की लगभग हर घोषणा का असर देश की अर्थव्यवस्था और देशवासियों की जेब पर पड़ता है। यही कारण है कि देश केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किए जाने वाले बजट भाषण को पूरे ध्यान से सुनता है।बजट भाषण के दौरान अधिकांश लोगों का ध्यान इस पर होता है कि सरकार के प्रावधानों के कारण कौन-सी चीजें सस्ती होने जा रही हैं और क्या-क्या महंगा हो जाएगा। इसके अलावा दूसरा मुद्दे होता है इनकम टैक्स का। इस बार भी हर वर्ग उम्मीद लगाए बैठा है कि सरकार इनकम टैक्स में राहत देगी।