जमीन में दबा मिला अज्ञात युवक का शव, फैली सनसनी

By :  prem kumar
Update: 2025-01-22 08:37 GMT

 दौसा जिले  के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में  एक युवक का शव जमीन में दबा हुआ मिला। जिसके शरीर के अंग बाहर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। 

नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के पपलाज माता मार्ग पर मंगलवार शाम कंवरदास बाबा की कुटिया के समीप एक युवक का शव जमीन में गढ़ा हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। शव की बुधवार सुबह तक तक शिनाख्त नहीं हो पाई। 

पुलिस सीओ चारुल गुप्ता ने बताया कि कुटिया के समीप शाम को बकरी चरा रहे किसी व्यक्ति ने एक गड्ढे में गढ़े हुए शव का हाथ ऊपर निकला हुआ दिखा। उसने पूर्व सरपंच हरिकिशन मीणा को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने प्रशासन की मौजूदगी में शव को बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा रहे।  पुलिस सीओ गुप्ता ने बताया कि शव करीब चार से पांच दिन पुराना है। मृतक की उम्र 40-45 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।

Similar News