बापूनगर में चाकूबाजी,,एक घायल, हमलावरों की तलाश में कई जगह दबिश

Update: 2025-01-24 20:24 GMT

भीलवाड़ा (हलचल) प्रताप नगर थाना अंतर्गत बापू नगर में पीएन टी चौराहे के पास शुक्रवार देर रात इरशाद नामक युवक पर उसी के कुछ साथियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया ।

प्रताप नगर थाना पुलिस के अनुसार पीएन टी चौराहे के पास इरशाद, लोकेश मलिंगा, राहुल आदि युवको में बातचीत के दौरान विवाद हो गया और इसी बात को लेकर इरशाद पर चाकू से तीन चार बार वार किए गए जिससे वह घायल हो गया घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने मौके से फरार हुए आरोपियो की तलाश में देर रात कई जगह दबिश दी है।

Similar News