पंचायत की लापरवाही -गणतन्त्र दिवस पर बच्चों को वितरण नहीं हुई मिठाई
By : prem kumar
Update: 2025-01-26 11:19 GMT
बागोर बरदीचंद जीनगर. सरपंच एवं सचिव एक दुसरे पर लगा रहे आरोप बागोर रविवार आज क्षेत्र की जोरावपुरा पंचायत मे बच्चों को मिठाई वितरण नहीं की गई सरपंच रोशनलाल हरिजन ने सचिव लादुलाल जाट पर आरोप लगाया की सचिव ने आज राष्ट्रीय पर्व पर वितरण होने वाली मिठाई की व्यवस्था नहीं की जिसकारण पंचायत क्षेत्र की सभी स्कूल के बच्चों को मिठाई से वंचित रहेना पडा ।
वही सचिव लादुलाल जाट ने बताया की मेरे पास दो पंचायत का चार्ज हे सभी राष्ट्रीय पर्व पर सरपंच द्वारा ही मिठाई की व्यवस्था की जाती हे ।साथ ही मिठाई बनाने के लिए मुझे नहीं बताया गया । पंचायत भवन पर 8.30 बजे लोगो की मोजुदगी से ध्वजारोहण किया गया जिसके फोटोशूट हे मेरे पास सरपंच द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर मुझे जानबूझकर आरोप लगाए जा रहे ।