पुलिस मुख्यालय मैं बम धमाके की धमकी आरोपी गिरफ्तार
जयपुर । रविवार रात पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर पुलिस मख्यालय में बम विस्फोट की धमकी दी गई।इसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बम धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया था। इसके बाद कॉलर की सूचना जुटाई और उसे गिरफ्तार किया। यहां ATS, SOG, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधी दस्ता भी मौके पर पहुंचा था। इसके बाद से ही पूरे PHQ को छावनी बना दिया गया। यहां से आने-जाने वालों को रोका गया था। गेट को बंद कर जवान तैनात कर दिए।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने धमकी देने वाले युवक नीरज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि शराब के नशे में युवक ने धमकी दी थी। ऐहतियात के तौर पर पीएचक्यू के पास किसी को आने नहीं दिया जा रहा है, गेट को बंद कर जवान तैनात किए गए हैं।