कल चार घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

By :  prem kumar
Update: 2025-03-06 07:57 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। 11 केवी फस्र्ट फेज फीडर से संबंधित क्षेत्र में सात मार्च शुक्रवार को सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

बिजली निगम के अनुसार, 11 केवी फस्र्ट फेस फीडर से संबंधित सांवरिया जी अनुकूल अभिलाषा कनक पैकेजिंग बडज़ातिया विकास बजरंग प्लास्टिक एसबीआई बैंक महादेव एडोर शुभ सूलज शिवराम साईं लीला मोदी फलोदी स्पिन टैक्स डायनेमिक चारभुजा ग्लास चामुंडा फिलामेंट रानोली भीलवाड़ा स्पिनर्स आदि में शुक्रवार सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।  

Similar News