भीलवाड़ा बीएचएन। एक नाबालिग लडक़ी को फरार कर इंदौर ले जाने के बाद उसके साथ रेप करने के आरोपित युवक को फूलियाकलां पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि एक महिला ने करीब डेढ़ महीने पहले नाबालिग बेटी के अपहरण का केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुये नाबालिग को दस्तयाब कर बयान दर्ज किये। नाबालिग ने आरोपित मोनू उर्फ मनोज पुत्र जमनादास वैष्णव निवासी हियांलिया पर उसे इंदौर ले जाकर किराये के मकान में रखने व रेप करने का आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले में मोनू उर्फ मनोज को गिरफ्तार कर लिया।