सीताराम कीर हत्याकांड- आरोपित रईस व बाबू खां अदालत में पेश, जेल भेजा

Update: 2025-07-07 14:16 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर में शुक्रवार देर शाम सीताराम कीर की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपितों रईस मोहम्मद व बाबू खां को पुलिस ने अदालत के आदेश से जेल भिजवा दिया।

जहाजपुर पुलिस के अनुसार, जहाजपुर के तकिया मस्जिद क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब छह बजे एक कार प्याज के ठेले से टकरा गई। इसके बाद उपजे विवाद में हाथापाई करने से कार सवार छावनी टोंक निवासी सीताराम पुत्र मोहन कीर की मौत हो गई थी। इस वारदात को लेकर जहाजपुर निवासी खाना पुत्र बंशी कीर ने थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने वारदातस्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर जहाजपुर के खोहल्ला मोहल्ला निवासी बाबू खां 51 पुत्र अजीम खां व रईस मोहम्मद 37 पुत्र शरीफ मोहम्मद को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सोमवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 

Similar News