भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के फूलियाकलां थाना इलाके में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। महिला, अपने गांव से पीहर शाहपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी।
हैडकांस्टेबल प्रभू सिंह ने बताया कि केकड़ी सदर थाना इलाके के श्यामपुरा गांव की शांतिदेवी 55 पत्नी रामलाल तेली के पीहर शाहपुरा में रात्रि जागरण था। इसके चलते शांति, अपने बेटे के साथ बाइक पर शाहपुरा जा रही थी। मां-बेटे खारी नदी पुलिया पर पहुंचे थे कि फूलिया की ओर से आये ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शांति की मौत हो गई, जबकि घनश्याम को चोटें आई। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।