आकाशीय बिजली गिरने से दो मंजिला मकान की छत गिरी, पति की मौत, पत्नी और बेटा बचे

By :  prem kumar
Update: 2025-07-15 09:01 GMT
आकाशीय बिजली गिरने से दो मंजिला मकान की छत गिरी, पति की मौत, पत्नी और बेटा बचे
  • whatsapp icon

 भरतपुर . रुदावल कस्बे में आकाशीय बिजली गिरने से दो मंजिला मकान की छत भरभराकर गिर गई। मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जो कमरे में अकेला सो रहा था। दूसरे कमरे में व्यक्ति की पत्नी और उसका बेटा सो रहे थे। जिनका बचाव हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे को हटाकर शव को बाहर निकाला।

मृतक के पुत्र आकाश के अनुसार, उसके पिता महेश गोयल (57) एक कमरे में अकेले सो रहे थे। वहीं दूसरे कमरे वह अपनी मां के साथ सो रहा था।  देर रात धमाके जैसी तेज आवाज आई। इसके चलते वह उठकर पिता के कमरे में गया तो देखा कि पिता मलबे में दबे हुए थे। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और पिता  को मलबे से बाहर निकाला। सूचना  पर पुलिस पहुंची  पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Similar News