कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, पूरा परिसर खाली कराया गया

Update: 2025-12-15 07:40 GMT

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के तुरंत बाद प्रशासन ने एहतियातन पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवा दिया। बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया है और पूरे परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है।

यह धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है। कलेक्ट्रेट के पास स्थित जिला न्यायालय परिसर को भी सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया गया है। दोनों परिसरों के सभी गेटों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति को भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10.30 बजे कलेक्ट्रेट की मुख्य बिल्डिंग में कार्यरत कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकलने के निर्देश दिए गए। इसके बाद कर्मचारी पहले खुले स्थान पर एकत्र हुए और कुछ ही देर में पूरे परिसर को पूरी तरह खाली करा लिया गया। इसके साथ ही न्यायालय भवन में मौजूद सरकारी कर्मचारी, वकील और अन्य लोग भी बाहर निकाल दिए गए।

कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं। वर्तमान में सभी कर्मचारी, अधिवक्ता और आम लोग कलेक्ट्रेट और न्यायालय भवन से बाहर दुकानों के पास खड़े हैं। सुरक्षा कारणों से किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

जिला कलेक्टर उम्मेदीलाल मीणा ने बताया कि प्रशासन की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद तत्काल परिसर खाली करवाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। बम स्क्वॉड को बुलाकर तलाशी करवाई जा रही है और धमकी भरी ईमेल की भी जांच की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक ईमेल में कलेक्ट्रेट को पांच मिनट में उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों को तुरंत बिल्डिंग से बाहर निकालकर खुले लॉन में भेजा गया और बाद में पूरे परिसर को खाली करवा दिया गया। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

Similar News