चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आमजन से राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एन.एस.एस.) के अंतर्गत किए जा रहे सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सामाजिक एवं आर्थिक पहलुओं से संबंधित सूचनाएं एकत्र करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष सर्वेक्षण कार्य कराया जाता है।
जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में राज्य में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 80वें दौर (घरेलू पर्यटन व्यय सर्वेक्षण) के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के चयनित ग्रामों एवं नगरीय खण्डों में जुलाई, 2025 से जून, 2026 तक सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। यह कार्य आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग चित्तौड़गढ़ तथा अधीनस्थ ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों में पदस्थापित कार्मिकों द्वारा संपादित किया जा रहा है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि जब सांख्यिकी विभाग के कार्मिक सर्वेक्षण हेतु उनके गांव, शहर, परिवार अथवा व्यवसाय से संबंधित जानकारी लेने आएं, तो उन्हें सही एवं पूर्ण जानकारी प्रदान कर सहयोग करें। सर्वेक्षण के दौरान दी गई समस्त जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है तथा इसका उपयोग केवल राष्ट्रीय योजनाओं के निर्माण एवं नीति-निर्धारण के लिए किया जाता है। आमजन की निजता का पूरा ध्यान रखा जाता है।
जिला कलक्टर ने जिले के ग्राम पंचायत प्रशासकों, सरपंचों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, समाज के प्रबुद्धजनों, वेलफेयर सोसाइटीज एवं उद्यमी संगठनों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को एन.एस.एस. सर्वेक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करें।
इस अवसर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की उप निदेशक शबनम खोरवाल ने भी बताया कि एन.एस.एस. सर्वेक्षण के दौरान प्राप्त समस्त सूचनाओं को पूरी तरह गोपनीय रखा जाता है तथा आमजन की निजता सुरक्षित रहती है।
