राष्ट्रीय हैंडबाल में राजस्थान को सिल्वर मेडल, विजेता टीम में चित्तौड़गढ़ के 5 खिलाडी
चित्तौड़गढ़। 69वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर-19 वर्ग) में राजस्थान की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। इस बड़ी उपलब्धि में चित्तौड़गढ़ जिले के पाँच खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राजस्थान की उपविजेता टीम में शामिल सभी पाँच खिलाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरोहितों के सांवता के छात्र हैं। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक जवान सिंह चुंडावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता गुजरात के सोमनाथ में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राजस्थान और गुजरात की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें गुजरात ने राजस्थान को 4 गोल के अंतर से पराजित किया। इसके बावजूद राजस्थान टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में सराहनीय रहा। राजस्थान ने सेमीफाइनल में हरियाणा को 25-14 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की थी।
राजस्थान की ओर से खलते हुए पुरोहितों के सांवता के खिलाडी छात्र अंकित अहीर, कमलेश सुथार, दीपक अहीर, कमलेश अहीर एवं गोपाल अहीर ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना का परिचय देते हुए राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
टीम के कोच दलिप चौधरी, टीम मैनेजर भगवान भादू, सहायक कोच शिवराज श्रृंगी एवं दलाधिपति राजेश कुमार ओझा के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिए पुरोहितों के सांवता से रतन अहीर, द्वारकाप्रसाद गदिया, जगदीश समदानी एवं बद्री जाट भी प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहे।
सांवता का रितेश खेलेगा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर
शारीरिक शिक्षक जवान सिंह चुंडावत ने बताया कि इसी विद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ी रितेश अहीर का चयन आगामी अप्रैल माह में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्कूल गेम्स हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर-17) के लिए हुआ है। रितेश का चयन कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान किया गया था और वे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
