ध्वजा दर्शन से बढ़ी सकारात्मक ऊर्जा: सुमतिनाथ मंदिर में उमड़ा जैन समाज

Update: 2026-01-30 12:57 GMT

निम्बाहेड़ा के कॉलेज रोड स्थित रत्नराज जयन्तसेन नगर में शनिवार को अध्यात्म और हर्षोल्लास का संगम देखने को मिला। यहाँ स्थित सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर में पुण्य सम्राट श्री जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराज के 43वें पाटोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य ध्वजारोहण और वर्षगांठ महोत्सव संपन्न हुआ।

भक्ति और संगीत के बीच सतरभेदी पूजा

महोत्सव की शुरुआत प्रातः संगीतकार और विधिकारकों के सान्निध्य में मंत्रोच्चार के साथ हुई। पारस मल पारख ने बताया कि विधिकारकों द्वारा विधि-विधान से सतरभेदी महापूजन करवाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रभु भक्ति के भजनों पर नृत्य किया। भक्तों ने वासक्षेप और केसर पूजा का लाभ लेकर पुण्य लाभ कमाया।

शिखर पर ध्वजारोहण: सकारात्मक ऊर्जा का संचार

शुभ मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर पुरानी ध्वजा उतारकर नई ध्वजा चढ़ाई गई। लाभार्थी पारख परिवार (शेरसिंह, पारस मल, प्रकाश, दिलीप, ललित, मनोज, प्रक्षाल, मोक्ष एवं परिवार) ने ढोल-धमाकों और जयकारों के साथ मंदिर की प्रदक्षिणा की। इसके पश्चात अभिमंत्रित ध्वजा को शिखर पर लहराया गया।

मान्यता: धार्मिक मान्यता है कि मंदिर के शिखर पर ध्वजा को चढ़ते हुए देखने मात्र से घर और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और समृद्धि बढ़ती है।

फूलों और रोशनी से महका मंदिर

वर्षगांठ के अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को रंगीन रोशनी और आकर्षक फूलों से सजाया गया। कार्यक्रम के अंत में भव्य आरती की गई और प्रभावना वितरित की गई। इस महोत्सव में युवा परिषद, महिला परिषद और आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों गुरुभक्तों ने शिरकत की।

इन परिवारों की रही गरिमामयी उपस्थिति

इस मांगलिक प्रसंग में मुणेत परिवार, बिराणी परिवार, सिरोहिया परिवार, मारवाड़ी परिवार, नायक परिवार, वडारा परिवार, तेजीवत परिवार, बाफना परिवार सहित सकल जैन संघ के गणमान्य नागरिक साक्षी रहे।

Similar News