चित्तौड़गढ़। कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के समस्त पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स को सूचित किया जाता है कि जिनका जीवित प्रमाण पत्र अभी तक अपडेट नहीं हुआ है, वे 31 जनवरी 2026 (अंतिम तिथि) तक संबंधित कोष कार्यालय अथवा उपकोष कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना जीवित प्रमाण पत्र अपडेट कराएं। इस सुविधा हेतु 31 जनवरी 2026 को कोष कार्यालय एवं सभी उपकोष कार्यालय खुले रहेंगे।
उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक जीवित प्रमाण पत्र अपडेट नहीं कराने पर निदेशालय, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, जयपुर (राजस्थान) द्वारा जनवरी 2026 माह की पेंशन रोक दी जाएगी।