विजयपुर रेंज के वन क्षेत्र के पुनर्गठन की मांग, विशेष उल्लेख प्रस्ताव संख्या–295 सदन में प्रस्तुत

Update: 2026-01-30 12:40 GMT

निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति निंबाहेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत कनेरा के वन क्षेत्र को विजयपुर रेंज से पृथक कर निंबाहेड़ा रेंज, जिला चित्तौड़गढ़ में समायोजित किए जाने की मांग को लेकर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने विधानसभा में विशेष उल्लेख प्रस्ताव संख्या–295 प्रस्तुत किया।

प्रस्ताव के माध्यम से विधायक कृपलानी ने विधानसभा में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनेरा का यह वन क्षेत्र मध्यप्रदेश–राजस्थान की सीमा पर स्थित है, जो वर्तमान में विजयपुर रेंज के अंतर्गत आता है। उन्होंने बताया कि विजयपुर रेंज कार्यालय ग्राम पंचायत कनेरा से अत्यधिक दूरी पर स्थित होने के कारण क्षेत्रवासियों को विभिन्न प्रशासनिक एवं विभागीय कार्यों में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जबकि ग्राम पंचायत कनेरा के निकट ही निंबाहेड़ा रेंज का वन क्षेत्र स्थित है, जिससे स्थानीय स्तर पर कार्य संचालन अधिक सुगम हो सकता है।

कृपलानी ने सदन को बताया कि इस संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा 4 अगस्त 2025 को जिला कलेक्टर कार्यालय, चित्तौड़गढ़ में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वासन भी दिया गया था, किंतु अब तक इस विषय में कोई ठोस एवं सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि इस महत्वपूर्ण विषय को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत कनेरा के वन क्षेत्र का पुनर्गठन कर उसे विजयपुर रेंज से पृथक किया जाए तथा निंबाहेड़ा रेंज के वन क्षेत्र, जिला चित्तौड़गढ़ में समायोजित करने की शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को प्रशासनिक राहत मिल सके।

Similar News