मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ग्राम उत्थान शिविरों को लेकर वीसी आयोजित

Update: 2026-01-30 13:25 GMT

चित्तौड़गढ़, मुख्य सचिव  वी. निवास की अध्यक्षता में राज्य के प्रत्येक गिरदावर सर्किल (ILR) में आयोजित किए जा रहे ग्राम उत्थान शिविरों के संबंध में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) आयोजित की गई।

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ग्राम उत्थान शिविरों की प्रगति की समीक्षा

जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में ग्राम उत्थान शिविरों के प्रथम चरण में आयोजित शिविरों की प्रगति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने आयोजित किए जा रहे शिविरों में विभिन्न गतिविधियों की प्रगति में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने शिविरों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों की दैनिक प्रगति पोर्टल पर समय पर अपडेट करना सुनिश्चित करें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा सके।

समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि ग्राम उत्थान शिविरों के द्वितीय चरण के अंतर्गत 31 जनवरी को गिरदावर सर्किल (ILR) अंतर्गत चित्तौड़गढ़ उपखण्ड क्षेत्र में बस्सी, गंगरार में बोरदा, कपासन में निम्बाहेड़ा, भूपालसागर में आकोला, राशमी में पंहुना, बेगूं में पारसोली, रावतभाटा में एकलिंगपुरा, निम्बाहेड़ा में बाड़ी, भदेसर में खोडीप, बड़ीसादड़ी में पारसोली एवं डूंगला में डेलवास में एक दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार 01 फरवरी को चित्तौड़गढ़ उपखण्ड क्षेत्र में सादी, भूपालसागर में ताणा, रावतभाटा में राजपुरा, निम्बाहेड़ा में जावदा एवं डूंगला में मंगलवाड़ में एक दिवसीय ग्राम उत्थान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इन शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा राजस्व विभाग सहित संबंधित विभागों की सहभागिता रहेगी। शिविरों के माध्यम से कृषकों, पशुपालकों एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

संबंधित क्षेत्र के कृषक एवं पशुपालक शिविरों में भाग लेकर अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा ई-मित्र अथवा स्वयं पोर्टल के माध्यम से मौके पर ही ऑनलाइन आवेदन कर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

ग्राम उत्थान शिविरों के प्रथम चरण के अंतर्गत जिले में अब तक 25 गिरदावर सर्किल (ILR) शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।

Similar News