निंबाहेड़ा में संपूर्णता अभियान 2.0 का शुभारंभ

Update: 2026-01-31 13:34 GMT

 निंबाहेड़ा। पंचायत समिति परिसर में शनिवार को नीति आयोग के आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान 2.0 का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी मुख्य अतिथि रहे, जबकि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने अध्यक्षता की।

समारोह में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पंचायत समिति विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक, सीडीपीओ दिलीप सिंह, नगर महामंत्री देवकरण समदानी और कमलेश बुनकर सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर सामाजिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य और पोषण से जुड़े संकेतकों के साथ पशु टीकाकरण को संतृप्त कर निंबाहेड़ा को स्वच्छ, स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाना तथा आमजन के जीवन स्तर में स्थायी सुधार लाना है।

इससे पहले उपखंड कार्यालय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्कूली छात्राओं द्वारा तिरंगा लेकर निकाली गई जागरूकता रैली को विधायक श्रीचंद कृपलानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पंचायत समिति परिसर तक पहुंची, जिसके माध्यम से शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया।

पंचायत समिति परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

स्वागत उद्बोधन में उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि नीति आयोग द्वारा 28 जनवरी से 14 अप्रैल 2026 तक संपूर्णता अभियान 2.0 संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत कुल छह संकेतकों का चयन किया गया है, जिनमें महिला एवं बाल विकास विभाग के चार, शिक्षा विभाग का एक और पशुपालन विभाग का एक संकेतक शामिल है। सभी को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण संतृप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्य अतिथि विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नीति आयोग द्वारा संचालित आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम में निंबाहेड़ा का चयन होना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रभावी माध्यम है।

उन्होंने विकसित भारत ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, स्वच्छ भारत मिशन और नई शिक्षा नीति जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके प्रभावी क्रियान्वयन से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आया है।

Similar News