बालिकाओं को सर्दी से राहत देने महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी निंबाहेड़ा की सराहनीय पहल

Update: 2026-01-31 13:36 GMT

 निंबाहेड़ा। महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी निंबाहेड़ा द्वारा समाजसेवा के तहत ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की गई। संस्था की ओर से ग्राम बरड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से निशुल्क 81 कम्फर्टर प्रदान किए गए।

यह सेवा कार्य वीरा मंजू काबरा के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था की चेयरपर्सन वीरा अनीता सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाली जरूरतमंद बालिकाओं को सर्दी के मौसम में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसी भावना से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण की जिम्मेदारी भी समाज की है।

कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को कम्फर्टरों के साथ बिस्किट भी वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी नजर आई। संस्था की सचिव वीरा सारिका काबरा और कोषाध्यक्ष वीरा प्रियंका बोडाना ने इस सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम निरंतर करने की बात कही।

इस मौके पर संस्था की सदस्य वीरा कल्पना सिंघवी, वीरा अल्पना चपलोत, वीरा मेघा काबरा, वीरा आयुषी काबरा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। विद्यालय प्रशासन ने महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी निंबाहेड़ा का आभार जताते हुए इस पहल को बालिकाओं के लिए बेहद उपयोगी बताया।

Similar News