चाकू-पत्थरबाजी मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, बजरी खाली करने को लेकर उपजा था विवाद

Update: 2025-10-10 07:46 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन  । उपनगर पुर में बुधवार सुबह मकान निर्माण कार्य के चलते बजरी खाली करने को लेकर उपजे विवाद को लेकर हुई पत्थर व चाकूबाजी के मामले में पुर थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पुर पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे लोकेश पाठक के मकान निर्माण के लिए बजरी की ट्रिप आई थी । उसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और बजरी खाली करने से रोकते हुए बहस करने लगे । बहस के दौरान उन्होंने लोकेश के भाई गोपाल पाठक और भांजे प्रकाश सारस्वत पर चाकू से हमला कर दिया जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

विवाद के दौरान आरोपितों ने पत्थरबाजी और मारपीट भी की जिससे परिवादी लोकेश पुत्र भैंरू पाठक के साथ ही दीपक, ललित और द्वेपायर घायल हो गए। इन सभी का प्राथमिक उपचार करवाया गया है। पुलिस ने इस घटना को लेकर लोकेश पाठक की रिपोर्ट पर चार लोगों के खिलाफ पत्थर, चाकूबाजी व मारपीट की रिपोर्ट दी । पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित अनुराग को गिरफ्तार कर लिया।

Similar News