भीलवाड़ा: ट्रेन से कटे युवक की पहचान, लक्ष्मीपुर का था रहने वाला

Update: 2025-10-26 05:02 GMT


भीलवाड़ा पुनीत जैन । कल रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर मारे गए अज्ञात युवक की पहचान हो गई है। मृतक देवीलाल (34) पुत्र बाबूलाल राव निवासी लक्ष्मीपुरा, थाना मांडल के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, देवीलाल रोजाना मजदूरी के लिए भीलवाड़ा आता था। हादसे के दिन भी वह काम पर आने के लिए निकला था, लेकिन रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

मांडल थाना पुलिस ने बताया कि युवक शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।


Similar News